29 जमाती मिले संक्रमित, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 150 पार
नई दिल्ली। निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाले गए लोगों में 29 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ संक्रमित जमातियों की संख्या बढ़कर 53 हो चुकी है। बुधवार को एक ही दिन में 32 नए मरीज मिले हैं, जिसमें 29 मरीज मरकज से हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 29 मरीज मरकज से आए हैं। इनके अलावा, दो संक्रमित मरीज हाल ही में विदेश यात्रा से लौटकर आए हैं। दिल्ली में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो चुकी है। इनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 5 ठीक होकर गए हैं और एक विदेश जा चुका है। विभाग के अनुसार, मरकज से 2366 लोग निकाले जा चुके हैं। इनमें से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 53 है। 1810 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। बाकी 170 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
705 संदिग्ध अस्पतालों में भर्ती
विभाग के अनुसार इस समय दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 705 संदिग्ध कोरोना मरीज भर्ती हैं। इनमें लोकनायक में 219, राजीव गांधी में 149, जीटीबी में 101, डीडीयू में 38, भीमराव आंबेडकर में 24, आरएमएल में 13, सफदरजंग में 43, झज्जर एम्स में 118 का उपचार जारी है।
इन अस्पतालों में हैं मरीज
अस्पताल कुल संक्रमित
लोकनायक 10
राजीव गांधी 57
जीटीबी 03
डीडीय 06
आंबेडकर 02
आरएमएल 03
सफदरजंग 22
एम्स झज्जर 11
प्राइवेट अस्पताल 29
चार दिन में मिले 103 मरीज
29 मार्च-23 संक्रमित
30 मार्च- 25 संक्रमित
31 मार्च- 23 संक्रमित
01 अप्रैल-32 संक्रमित
मरकज से लोगों को यहां रखा है क्वारंटीन
विभाग के अनुसार, मरकज से निकाले लोगों में से 170 को सुल्तानपुरी स्थित डीडीए फ्लैट में रखा गया है। वहीं बकरवाला में 120, रेलवे कॉलोनी में 169, डूसिब द्वारका में 200, जीबीएसएसएस में 157, डीडीए नरेला में 987 और 7 लोगों को उनके खर्चे पर होटल में रखा गया है। इनके अलावा, 1133 और भी लोग हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार ने क्वारंटीन किया हुआ है।