कोरोनावायरस: चीन से आए 112 लोगों की अभी तक की रिपोर्ट नेगेटिव

 


कोरोनावायरस: चीन से आए 112 लोगों की अभी तक की रिपोर्ट नेगेटिव



सार


क्वारंटाइन केंद्र में सभी लोगों को हर तरह की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इनका दोबारा से 14वें दिन अंतिम परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद इन्हें घर भेजा जाएगा।

 

विस्तार


चीन के वुहान से गत सप्ताह दिल्ली लौटे 112 लोगों को आईटीबीपी के छावला स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है। अगर इनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हें 14 दिन बाद इनके घरों को भेजा जा सकता है। अभी तक इनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।


 

आईटीबीपी के डॉक्टर सभी लोगों का नियमित इलाज कर रहे हैं। इलाज के साथ साथ इनका हौसला बनाए रखने के लिए इन्हें विभिन्न इंडोर गेम की सुविधा भी प्रदान की गई है। काउंसर भी इनके संपर्क में रहते हैं।


 

आईटीबीपी के मुताबिक, ये सभी लोग छह दिन पहले चीन के वुहान से दिल्ली पहुंचे थे। छावला में बने आईटीबीपी के क्वारंटाइन केंद्र में सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। सभी लोगों के नमूनों की जांच आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एम्स में की गई है।

क्वारंटाइन केंद्र में सभी लोगों को हर तरह की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। अभी तक इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। इन लोगों को करीब 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा। इनका दोबारा से 14वें दिन अंतिम परीक्षण किया जाएगा।

इनके नमूने एकत्रित कर उन्हें जांच के लिए एम्स भेजा जाएगा, अगर इसके बाद भी इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हें क्वारंटाइन केंद्र से विदा कर दिया जाएगा। कैंप में जीवन रक्षक उच्च तकनीक वाली एंबुलेंस 24 घंटे मुहैया कराई गई हैं। वुहान से आए लोगों में 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

इनमें 5 बच्चे 8 परिवार भी हैं; विदेशी नागरिकों में चीन से छह, बांग्लादेश से 23, म्यांमार और मालदीव प्रत्येक से दो और संयुक्त राज्य अमेरिका से एक, दक्षिण अफ्रीका से एक तथा मेडागास्कर से एक नागरिक शामिल है।