कोरोना वायरस से निपटेंगी रैपिड एक्शन टीमें
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस सिलसिले में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। बैठक के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों को कोरोनो वायरस से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यों से कहा गया है कि वे कोरोना वायरस से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए लैब और मैन पावर को मजबूत करें। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार के साथ आइसोलेशन वार्ड, डॉक्टरों की उपलब्धता, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और दूसरे सावधानियों की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मास्क के बारे में भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की जा रही है। जो बीमार हैं केवल वही मास्क लगाएं। हम लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम से कम जाएं।
बैठक में शामिल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पर अभी तक जो कार्रवाई की गई उसकी समीक्षा की गई है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।